दिन रात की अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते फिल्म जगत में इन दिनों नवोदित अदाकारा के तौर पर जानी मानी रंगमंच की नायिका अंजली सिंह बॉलीवुड में अपना कैरियर स्थापित करने के लिए पूरी तन्मयता के साथ जुड़ चुकी हैं।कहते हैं कि मन में अगर कुछ पाने की सच्ची लगन और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने का जुनून हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। नैनीताल में जन्मी और इलाहाबाद में पली बढ़ी अंजली सिंह आज फिल्म जगत में अपना कैरियर तेजी से स्थापित कर रही हैं। दिल्ली के मंडी हाउस स्थित श्रीराम सेंटर में वह पिछले कई वर्षों से रंगमंच से रूबरू हो रही हैं।साथ ही वह अबतक तकरीबन 30 से भी अधिक नाटकों में अभिनय से लबालब अपनी अद्भुत क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ दिल्ली रंगमंच का एक नामचीन चेहरा बन चुकी हैं। अंजलि ने अब तक “स्वच्छ भारत मिशन”और टीवीसी के विज्ञापनों में अपनी अहम भूमिका निभा दी है। इतना ही नहीं वह डीडी स्पोर्ट के डोंगल ऐड में भी नजर आ चुकी हैं। अबतक कई शार्ट फिल्मों के माध्यम से अंजली सिनेमा के विशाल पर्दे पर भी जा पहुंची हैं उन्होंने हाल ही में फिल्म “टारगेट इंडिया” “एन एसिड अटैक केस” व “करेक्टर” जैसी फिल्मों में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
इतना ही नहीं वह अब तक छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक “सावधान इंडिया” समेत कई टीवी धारावाहिकों में भी अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं।बहुआयामी प्रतिभा की धनी अंजली की नित नई ऊंचाइयों को देखते हुए कई सामाजिक संस्थाओं ने आगे बढ़कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया।वह अब तक दिल्ली लाइब्रेरी की ओर से “कला रत्न” सम्मान और उत्तर प्रदेश आरोग्य दर्पण की ओर से “मैं हूं बेटी” सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी हैं।आपको बता दें कि नवोदित अभिनेत्री अंजली सिंह जल्द ही बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ एक बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। इतना ही नहीं अंजली सिंह एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी तेजी से पैर पसार रहे हालिया लॉन्च ‘मूबू’ टीवी के नए शो ‘रिटर्न ऑफ स्कूल डे’ का भी हिस्सा बनने जा रही हैं। जिसका निर्देशन ‘मूबू’ टीवी के जनक मनीष श्रीवास्तव जी स्वयं कर रहे हैं। नवोदित अंजली अपना यह मुकाम अपनी काबिलियत के दम पर हासिल करना चाहती हैं। उनका कहना है कि अगर व्यक्ति के अंदर कार्य करने की क्षमता और सीखने की ललक है तो सफलता एक दिन कदम अवश्य चूमेगी।क्योंकि सोना भी कढ़ी आग में तपने के बाद ही निखरता है।
मूबू टीवी पर अंजली की धमाकेदार एंट्री
Leave a comment
Leave a comment