कोलंबो:भ्रष्टाचार के कई मामले झेल रहे श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के चीफ फाइनेंशियल आॅफिसर (सीएफओ) को वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। श्रीलंका पुलिस के प्रवक्ता रूवान गुणासेकरा ने कहा कि एसएलसी की शिकायत पर पियाल नंदना को गिरफ्तार किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट के सीएफओ की गिरफ्तारी एक कथित वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित है जिसका खुलासा इस साल सितंबर में हुआ है। ये मामला श्रीलंका के मौजूदा इंग्लैंड दौरे के प्रसारण अधिकारों से जुड़े 55 लाख डॉलर के घोटाले को लेकर है। पुलिस को की गई शिकायत में श्रीलंका क्रिकेट ने सीएफओ नंदना को मुख्य आरोपी बताया था।
हाल ही में आईसीसी ने सनथ जयसूर्या पर भी कार्रवाई
नंदना ने हालांकि दावा किया था कि उनके ई-मेल को हैक कर लिया गया था और रकम को किसी अन्य खाते में ट्रांसफर करने का अनुरोध भेजा था। यह रकम इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के प्रसारण अधिकारों से जुड़ी है, जिसका अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के पास है। गौरतलब है कि न्यूज चैनल अल-जजीरा ने इस साल मई में एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज करते हुए श्रीलंका क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के कई ममालों को उजागर किया था। इसी सिलसिले में आईसीसी ने श्रीलंका पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता रहे सनथ जयसूर्या से पूछताछ में सहयोग करने के लिए कहा था। कुछ दिन पहले ही आईसीसी ने जयसूर्या को ‘एंटी करप्शन कोड’ के उल्लंघन करने का दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे।
मैच फिक्सिंग की जांच में भारत करेगा श्रीलंका क्रिकेट की मदद
इससे पहले वर्तमान श्रीलंका सरकार में मंत्री और क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कहा है कि उनके देश में मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों की जांच और कानूनी मसौदा बनाने में भारत मदद करेगा। श्रीलंका के पेट्रोलियम मंत्री रणतुंगा ने कहा कि भारत का केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) श्रीलंका क्रिकेट में बड़े पैमाने पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच में तकनीकी विशेषज्ञता मुहैया करा सकता है। रणतुंगा ने नई दिल्ली से श्रीलंका वापस लौटने के बाद कहा, ‘हमारे पास इस समस्या से पूरी तरह से निपटने की विशेषज्ञता या कानून नहीं हैं। भारत इससे जुड़ा कानूनी मसौदा बनाने में भी मदद करेगा।’
मैच फिक्सिंग: करप्शन मामले में श्रीलंका क्रिकेट के CFO हुए गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment