मुंबई:इंडियन टेलिविजन पर सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले शोज ‘सीआईडी’ अब अपने आखिरी पड़ाव के दौर से गुजर रहा रहा है। 21 साल हो चुके इस शो ने अब तक 1546 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। बता दें कि यह शो वीकेंड पर प्रसारित होता था। अब इसके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यह शो जल्द ही बंद हो जाएगा। बता दें कि अब इस शो का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को प्रसारित किया जाएगा।
एंटरटेंमेंट पत्रकार राहुल रावत ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इस मामले का खुलासा किया है। राहुल रावत अपने स्क्रीनशॉट को चैनल के आधिकारिक बयान बताया है। राहुल द्वारा जारी किए गए स्क्रीनशॉट के अनुासार, सोनी एंटरटेंमेंट चैनल द्वारा मंगलवार को यह घोषणा की है। स्क्रीनशॉट के बयान के मुताबिक, “सीआईडी अपने 21साल पूरे करने जा रहा है, इस तरह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो बन गया है। अभी तक बहुत शानदार सफर रहा है। अब सीआईडी 28 अक्टूबर से कुछ समय के लिए बंद हो रहा है। आपको बाक गें कि बयान में कहा गया कि शो नए सीजन के साथ लौटेगा और इसमें नई रहस्यमय कहानियां होंगी ताकि दर्शक पहले जैसा रोमांच हासिल कर सकें। सीआईडी का पहला एपिसोड 1997 को प्रसारित हुआ था।
न्यूज वेब पोर्टल इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक CID का आखिरी एपिसोड 29 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और लंबे चलने वाले क्राइम शो CID 21 सालों तक इंटरटेमेंट करने के बाद बंद होने जा रहा है। आपको बता दें कि CID 1997 से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में 1546 एपिसोड्स पूरे किए थे। शो को बंद किए जाने के पीछे कोई खास कारण समझ नहीं आया क्योंकि टीआरपी के मामले में आज भी ये शो पीछे नहीं है। इस शो के कई डायलॉग भी मशहूर हुए. इनमें एसीपी प्रद्युम्न का डायलॉग, ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ सबकी जुबान पर रहता है।
इसके पांच किरदार एसीपी (असिसटेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) प्रद्युमन, सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत, सीनियर इंस्पेक्टर दया, इंस्पेक्टर फ्रेडरिक और डॉ सालुंखे काफी प्रसिद्ध रहे हैं। शो के प्रमुख किरदार एसीपी प्रद्युमन के रोल में शिवाजी साथम, दयानंद शेट्टी बतौर इंस्पेक्टर दया और आदित्य श्रीवास्तव को अभिजीत के रोल में पहचाना जाता है।
दर्शक सीआईडी के बंद होने पर दुखी हैं और ट्वीट कर शो के मेकर्स से इसे बंद न करने की अपील कर रहे हैं। जैसे ही शो के ऑफ एयर होने की खबर आई तुरंत ट्विटर पर #SaveCID शुरू हो गया।
1546 एपिसोड्स देने के बाद बंद हो रहा है CID
Leave a comment
Leave a comment