मुंबई। आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे कुछ और विशेष ट्रेनें चलायेगी।
09013/09014 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जं. साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ (10 फेरे)
ट्रेन सं. 09013 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जं. साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को मुंबई सेंट्रल से 19.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.40 बजे लखनऊ जं. पहुँचेगी। यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 22 नवम्बर, 2018 तक चलेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09014 लखनऊ जं.-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को लखनऊ जं. से 22.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.00 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 23 नवम्बर, 2018 तक चलेगी।
इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर तथा एसी चेयरकार डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हरदाराम नगर, बीना, झाँसी, उरई तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी।
82909/82910 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन (6 फेरे)
ट्रेन सं. 82909 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 06.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 3 नवम्बर से 17 नवम्बर, 2018 तक चलेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 82910 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 09.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 4 नवम्बर से 18 नवम्बर, 2018 तक चलेगी।
इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहरेगी।
82911/82912 उधना-छपरा साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन (8 फेरे)
ट्रेन संख्या 82911 उधना-छपरा साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को उधना से 23.55 बजे रवाना होकर मंगलवार को 06.15 बजे छपरा पहुँचेगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर से 18 नवम्बर, 2018 तक चलेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 82912 छपरा-उधना साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 07.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.15 बजे उधना पहुँचेगी। यह ट्रेन 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर, 2018 तक चलेगी।
इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, अमलनेर, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद छेवकी, वाराणसी और बलिया स्टेशनों पर ठहरेगी।
09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ वाया आणंद-गोधरा (8 फेरे)
ट्रेन सं 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से 17.40 बजे रवाना होगी एवं रविवार को 18.00 बजे भागलपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर, 2018 तक चलेगी।
इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से 06.30 बजे रवाना होगी एवं बुधवार को 08.00 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन 29 अक्टूबर से 19 नवम्बर, 2018 तक चलेगी।
यात्रा के दौरान यइ ट्रेन दोनों दिशाओं में भचाऊ, समाखियाली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, नडियाड, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना जं., भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर, बरौनी जं., बेगुसराय, साहेबपुर कमल जं. तथा मुंगेर स्टेशनों पर ठहरेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
ट्रेन संख्या 09013 एवं 09451 की बुकिंग 24 अक्टूबर, 2018 से तथा ट्रेन सं. 82909 एवं 82911 की बुकिंग 25 अक्टूबर, 2018 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
त्योहारों में मुंबई से लखनऊ, गोरखपुर और उधना से छपरा,गांधीधाम से भागलपुर के लिए विशेष ट्रेनें
Leave a comment
Leave a comment