लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट पंचाट ने पूर्व ओपनर नासिर जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में फिक्सिंग से जुड़े मामले में लगे 10 साल के बैन को बरकरार रखा है। जमशेद उन 6 खिलाड़ियों में शामिल थे जिन पर कई बार स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोप लगे थे।
इस साल अगस्त में इस मामले में उन्हें भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने 10 साल के प्रतिबंध की सजा सुनाई थी। पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘स्वतंत्र जांचकर्ता ने उन पर लगे बैन को पूरी तरह सही पाया और यह सजा बरकरार रहेगी।’ पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने जमशेद को बोर्ड के ऐंटी करप्शन कोड की 7 धाराओं के उल्लंघन का दोषी माना था।
जमशेद ने पाकिस्तान के लिए दो टेस्ट, 48 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं। पंचाट ने जमशेद के अलावा शर्जील खान, खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज को अलग-अलग सजा सुनाई है।
पाक ओपनर नासिर जमशेद पर बरकरार रहेगा 10 साल का बैन
Leave a comment
Leave a comment