मुंंबई:प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के अलावा कमीडियन कपिल शर्मा की शादी की खबर भी सुर्खियों में है।
कपिल शर्मा ने एक बातचीत में अपनी शादी की डेट कन्फर्म करते हुए कहा, ‘शादी 12 दिसंबर को गिन्नी (कपिल की होने वाली पत्नी) के होम टाउन जालंधर में होगी। हम इस समारोह को बेहद सिंपल रखना चाहते थे, लेकिन गिन्नी अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है, इसलिए उनका परिवार इस शादी को धूम-धाम से करना चाहता है। मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं। मेरी मां भी यही चाहती है।’
कपिल बताते हैं, ‘जब मेरे भाई की शादी हुई थी तब मेरी कमाई ज्यादा नहीं थी, इसलिए हम बहुत छोटी सी बरात लेकर गए थे और भाभी को घर लाए थे। जब मेरी बहन की शादी हुई तब मेरी कमाई अच्छी-खासी थी और वह शादी हमारे रहन-सहन के हिसाब से काफी शानदार थी।’ कपिल जल्द की अपने कॉमिडी शो में भी वापसी करने वाले हैं। उन्होंने अपने शो पर तेजी से काम करना भी शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की कन्फर्म डेट अब तक सामने नहीं आई है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की डेट कन्फर्म कर दी है, जो 14 और 15 नवंबर को तय है। अब कपिल शर्मा ने भी साफ कर दिया है कि उनकी शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी।
कपिल शर्मा ने की अपनी शादी की डेट कन्फर्म
Leave a comment
Leave a comment