मुंबई:तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तनुश्री दत्ता को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। राखी ने कहा था, ‘तनुश्री ड्रग एडिक्ट हैं, 10 साल पहले, उस झगड़े वाले दिन भी तनुश्री शूटिंग छोड़ कर अपनी वैनिटी में ड्रग लेकर बेहोश पड़ी थीं।’राखी की उस बयान-बाजी को लेकर तनुश्री ने राखी पर मानहानि का केस दर्ज करवा दिया है, साथ ही 10 करोड़ रुपए मांगे हैं।
राखी ने तनुश्री और नाना पाटेकर विवाद में नाना को निर्दोष बताते हुए तनुश्री को गैर जिम्मेदार, ड्रग एडिक्ट और नाना पर झूठा आरोप लगाने का दोष मढ़ा है। राखी ने कहा, ‘फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के गाने के दौरान तनुश्री के बीच में ही गाने को शूट करने से इंकार करने के बाद मुझे गणेश आचार्य और नाना पाटेकर का फोन आया, उन्होंने कहा तुम सेट पर आओ, एक गाना करना है। मैं उनकी बात सुनकर शॉक्ड थी कि अचानक क्या हुआ। मैं सेट पर पहुंची और गाना शूट किया।’
राखी ने आगे कहा था, ‘नाना पाटेकर ने मुझे कहा कि इस समय तुम कैसे भी सब संभाल लो प्रड्यूसर का बहुत पैसा लगा है, कुछ हुआ तो वह मर जाएगा। 100 से ज्यादा डांसर हैं। जब मैंने यह सब सुना तो खुद तनुश्री के वैनिटी के पास गई, लेकिन वह नहीं आई, मैंने उसकी हेयर ड्रेसर और मेकअप आर्टिस्ट को फोन किया तो सारी बात पता चली कि हुआ क्या था। उस दिन तनुश्री ड्रग्स लेकर अपनी वैनिटी में 4 घंटे से बेहोश पड़ी थीं, आज वह बड़ी-बड़ी बाते कर रही हैं।’
तनुश्री ने राखी सावंत पर किया मानहानि का केस
Leave a comment
Leave a comment