नई दिल्ली:केंद्र सरकार त्योहारों के दौरान प्याज की बढ़ती कीमतों से सतर्क हो गई है। दिल्ली में प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सहकारी संस्थान नैफेड सोमवार से रोजाना बफर स्टॉक से 200 टन प्याज थोक मंडियों में उतारेगा। सरकार आलू, टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों पर भी नजर रखे हुए है, ताकि अनावश्यक तरीके से दाम बढ़ाकर मुनाफाखोरी न की जा सके।
नैफेड के प्रबंध निदेशक संजीव के चड्ढा ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल नैफेड रोज 75 से 100 टन प्याज की आपूर्ति कर रहा है। बाजार आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें 40 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई हैं। उत्पादक राज्यों से सीमित आपूर्ति के चलते यह स्थिति आई है।
चड्ढा ने कहा कि पिछले दस दिनों से हम बफर स्टॉक से 75-100 टन प्याज की आपूर्ति कर रहे हैं। अब हमने मात्रा को बढ़ाने का फैसला किया है। थोक बाजार में कम से कम 200 टन प्याज रोजाना उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि नैफेड सिर्फ थोक बाजार में ही आपूर्ति नहीं बढ़ायेगा बल्कि मदर डेयरी के सभी 400 सफल स्टोर को भी आपूर्ति करेगा। सरकार की ओर से शुक्रवार को मदर डेयरी को प्याज की सभी किस्मों पर दो रुपये प्रति किलो तक की कमी करने के लिये कहा था। मदर डेयरी ने दिल्ली में अपनी सभी दुकानों पर बिना पैकिंग या खुले में उपलब्ध प्याज की कीमत को 25.90 रुपये से घटाकर 23.90 रुपये कर दिया। पैकिंग में उपलब्ध प्याज की कीमत को 27.90 रुपये से घटाकर 25.90 रुपये कर दिया। चड्ढ़ा ने कहा कि आपूर्ति बढ़ने से दिल्ली के थोक और खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों को बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी।
दिसंबर के पहले सप्ताह तक स्टॉक जारी होगा
नैफेड के प्रबंध निदेशक संजीव चड्ढा ने कहा कि मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत बनाये गये बफर स्टॉक में प्याज की पर्याप्त मात्रा है। हम दिसंबर के पहले सप्ताह तक बफर स्टॉक से खुले बाजार में प्याज की आपूर्ति करेंगे। तब तक खरीफ की नई फसल की आवक तेज हो जायेगी।
प्याज की बढ़ती कीमत, सतर्क हुई सरकार, नेफेड रोज जारी करेगा 200 टन प्याज

Leave a comment
Leave a comment