ठाणे। शुभम कोठारी मेमोरियल लिटिल हंट गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन तेरपंथ भवन ठाणे में तेयुप ठाणे अध्यक्ष कमलेश दुग्गड़ के नेतृत्व में आयोजित हुआ जिसमें मुनि श्री महेंद्र कुमार जी स्वामी आदि ठाणा 5 के सुसानिध्य में बहुत अच्छी उपस्थिति हुई ओर मुनि श्री ने बच्चों का उत्साहवर्धन हेतु प्रेरणा पाथेय प्रदान किया और बच्चों में उत्साह का संचार किया।कार्यक्रम की मंगलाचरण तेयुप ऐरोली के मंत्री धीरज जी बोहरा ने किया ।
सभी सहगामी क्षेत्र भिवण्डी डोम्बिवली भांडुप मुम्ब्रा कलवा ऐरोली और ठाणे के सभी एरिया से छोटे छोटे बच्चों ने बहुत शानदार भक्तिमय प्रस्तुति दी सभी बच्चो को गिफ्ट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।प्रोग्राम में घ्यान शाला के स्व.शुभम कोठारी को याद किया गया पूरे तेरापंथ समाज की काफी अच्छी उपस्थिती रही हमे ऐसे ही समाज की प्रतिभा को आगे लाना चाहिए ऐसा प्रयास इस परिषद ने किया। इस हेतु कार्यक्रम के सहसंयोजक विकास आच्छा के साथ तेयुप ठाणे टीम का पुरजोर सहयोग रहा और कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम के संयोजक कमलेश नोलखा ने किया।।
ठाणे में लिटील हंट गायन प्रतियोगिता का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment