भोपाल:मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान वोटर्स को लुभाने के लिए ‘जादूगरों’ का सहारा लेगी। मध्यप्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि जादूगर लोगों के बीच जाकर पिछले 15 सालों में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कामकाज के बारे बताएंगे।
बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि हम प्रचार के लिए जादूगरों को किराए पर लेने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जादू के ये शो विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में होंगे। ये जादूगर बाजारों में जाकर मैजिक शो करेंगे ताकि मतदाताओं तक पहुंचा जा सके।
अग्रवाल ने कहा कि अभी तक यह तय नहीं हुआ कि कितने जादूगरों को किराए पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि उम्मीद है बीजेपी जल्द मैजिक शो शुरू करेगी और इसके लिए बजट आवंटन भी जल्द तय कर लिया जाएगा।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस कला के जरिए हम लोगों को बताने जा रहे है कि बीजेपी ने क्या किया है। इसके जरिए ये बताने की कोशिश की जाएगी कि पिछले 15 सालों बीजेपी की सरकार ने मध्यप्रदेश में समाज के कमजोर वर्गों के लिए क्या किया है।
उन्होंने कहा कि इस मैजिक शो के जरिए 1993 से 2003 तक राज्य में दिग्विजय सिंह की सरकार के दौरान सड़कों कि कितनी खराब स्थिति थी, बिजली और जरूरी मूलभूत सुविधाओं की क्या स्थिति थी इसके बारे में भी लोगों को बताएगी।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को वोट डाले जाने हैं और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
शिव ‘राज’ को बचाने के लिए BJP लेगी ‘जादूगरों’ का सहारा
Leave a comment
Leave a comment