श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के लारलू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद रविवार को सुबह इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल तलाशी ले रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए।
कुलगाम के डीजीपी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है जिनकी अभी पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, इस गोलीबारी एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मौत के घाट उतारा था।
सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर
Leave a comment
Leave a comment