सुरभि सलोनी स्पेशल/मुंबई। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर ताजा आरोप लगाया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी अपने पैसे और पॉवर की बदौलत मुझे परेशान कर रहा है, वह चाहता है कि मैं मजबूर होकर उसके सामने गिड़गिड़ाऊं और केस वापस ले लूं। हालांकि मैं लड़ूंगी, क्योंकि उसने मेरा काफी शोषण किया है। वह घर में हमें परेशान करता था, पत्नी का सम्मान नहीं देता था जबकि वह बाहर प्रस्टीट्यूट्स के साथ अय्याशी करता था। जिसका खुलासा उसके उस फोन से हुआ है जो वह सिर्फ देश विदेश की लड़कियों से अय्याशी के लिए इश्तेमाल करता था। जब मैंने वह फोन देखे थे तो मेरे तो होश ही उड़ गए थे, काफी डिस्टर्ब हो गई थी, क्योंकि वह फोन काफी आपत्तिजनक तस्वीरें, चैट, वीडियो से भरा हुआ था, जिसे मैंने आज भी सहेजकर रखा हुआ है। फोन में से कुछ तस्वीरें व क्लिप्स दिखाए जो मोहम्मद शमी व अन्य लड़कियों के अंतरंगता की गवाही दे रहे थे। यह सब एक पत्नी के लिए शॉकिंग तो हैं ही किसी पब्लिक पर्सनालिटी के लिए भी काफी शर्मनाक निराश करने वाले हैं।
हसीन ने अपने रुंधे हुए गले से बताया कि कई शहरों में अलग-अलग लड़कियों से उसके सेक्सुअल रिलेशनशिप थे तथा एक पाकिस्तानी प्रेस्टीट्यूट के पास वह अक्सर जाया करता था। जबकि देश के कई शहरों में अलग-अलग लड़कियों से उसके अवैध संबंध हैं। यही नहीं वह जब खेलने के लिए बाहर जाता था, तब भी उसे वहां बुलाता और उसके साथ रंगरेलियां मनाता था। हैरत की बात यह है कि उसके इन कारनामों के बारे में बीसीसीआई को भी जानकारी होती थी लेकिन बीसीसीआई इसमें किसी भी प्रकार का दखल या मना करने से गुरेज करती रही है। हसीन ने कहा कि मेरा उत्पीड़न इस कदर होता था कि एक बार शमी अपने भाई के साथ मुझे सोने तक मजबूर किया। एक तरह से मेरी जिंदगी नरक बनाकर रख दिया था।
मुंबई में मॉडलिंग व एक्टिंग में कैरियर बनाने के लिए संघर्षरत हसीन ने अपने रिश्तों सहित कई अन्य मुद्दों पर भी खुलकर बातचीत करते हुए अलग-अलग देशों की सैकड़ों लड़कियों से आपत्तिजनक बातचीत के स्क्रीन शॉट भी दिखाए और कहा कि शुरुआत में मेरे पैसों पर जमकर ऐश किया लेकिन जब खुद के पास पैसा आया तो मुझे हर चीज के लिए मोहताज होना पड़ता, गिड़गिड़ाना पड़ता था। उल्लेखनीय है कि हसीन जहां कोलकाता के संपन्न परिवार में जन्मी हैं जबकि मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के साधारण परिवार से संबंध रखते थे और अब क्रिकेट खेलने के बाद पूरा परिवार बेहद अच्छी स्थितियों में जीवन गुजार रहा है। मोहम्मद शमी पर हसीन के अय्याशियों व आपत्तिजनक चैट, वीडियो मैसेज, फोटो सार्वजनिक करने के बाद काफी हड़कंप मचा था। हालांकि तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। हसीन और शमी की एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती है। हसीन ने कहा कि शमी बेटी पर भी ध्यान नहीं देता है। अब तो सिर्फ मेरे पोर्टफोलियो के आधार पर
हसीन जहां बताती हैं कि जब तक इनके पास कुछ नहीं था तब तक ठीक रहा। मैंने अपने पैसों से घर-परिवार की हालत सुधारी, घर बनाई लेकिन जब टीम में नाम आ गया तो मेरा उत्पीड़न शुरू कर दिया। क्योंकि तब उसे अपने साथी के रूप सेलिब्रिटी, हेरोइन, बड़ी मॉडल चाहिए थी। हसीन कहती हैं कि मुझसे पहले शमी की जिंदगी में शबा नामक एक लड़की थी, उसे भी काफी जलील किया। जिसके बारे में मुझे बाद में जानकारी हुई। खैर, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसकी भी जिंदगी शमी व उसके परिवार ने मिलकर बरबाद कर दिया।
हसीन ने आंखों में आंसू लिए अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि जहां एक तरफ मैं अपने चंद दोस्तों के सपोर्ट के साथ अकेली लड़ रही हूं वहीं शमी के पक्ष में बीसीसीआई, कुछ मीडिया घराने, पुलिस, क्रिमिनल सभी सपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही में कोर्ट ने मेरा मेंटीनेंस भी रिजेक्ट कर दिया। यह बात तो मुझे समझ ही नहीं आई कि आखिर ऐसा क्यों किया। मैं कोई काम भी नहीं कर रही हूं कि मेरी अच्छी खासी कमाई के चलते कोर्ट ने यह किया हो। हां, मैं फिर से मॉडलिंग में आने की तैयारी कर रही हूं लेकिन अभी तक किसी प्रकार से कोई कमाई नहीं है मेरी।
विदेशी दौरों के वक्त प्रेस्टीट्यूट के संग रंगरलिया मनाता था शमीः हसीन
Leave a comment
Leave a comment