मुंबई: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। पहले दिन धमाका करने के बाद इस फिल्म ने दूसरे दिन भी कमाई का तूफ़ान लाया और कमाई 18 करोड़ को पार कर गई।
बॉक्स ऑफ़िस पर नियमित शुक्रवार की बजाय गुरूवार यानि 18 अक्टूबर को रिलीज़ हुई अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा निर्देशित बधाई हो ने अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ 67 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने सात करोड़ 29 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और अब दो दिन में कलेक्शन 18 करोड़ 96 लाख रूपये हो गया है।
बधाई हो को श्योर शॉट हिट माना जा सकता है क्योंकि शुक्रवार को भी जब देश के कुछ भागों में दशहरा की छुट्टी नहीं थी फिर भी फिल्म ने करीब 60 फीसदी का उछाल लिया। देश के कई भागों में 18 अक्टूबर को हुई दशहरा की छुट्टी रहा और बाकी जगह 19 को । इस फिल्म को चार दिन का ( गुरूवार या शुक्रवार की छुट्टी मिला कर ) वीकेंड मिला है और माना जा रहा है कि फिल्म शनिवार और रविवार को जबरदस्त कलेक्शन करेगी।
बधाई हो एक फ़ैमिली कॉमेडी ड्रामा है और कहानी बिलकुल ही अलग, जिसमें अपनी शादी की राह देख रहे एक लड़के को ये पता चलता है कि उसके माँ-बाप फिर से पैरेंट बनने वाले हैं यानि मम्मी प्रेग्नेंट हैं। लड़के का रोल आयुष्मान खुराना ने किया है जबकि माँ बनी हैं नीना गुप्ता। दंगल वाली सान्या मल्होत्रा आयुष्मान की लेडी लव होंगी। गजराज राव ने पिता का रोल निभाया है।
बधाई, शर्म और वास्तविकता के बीच की इस कहानी में लोगों को भरपूर हंसाने का दावा किया जा रहा है। इस फिल्म को बनाने में 25 करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें सात करोड़ रूपये प्रचार के भी शामिल हैं। फिल्म को देश भर में 1000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया ।आयुष्मान खुराना इन दिनों मार्केट में अच्छा कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म अंधाधुन ने दो करोड़ 40 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी लेकिन बाद में बाज़ी पलटते हुए 50 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लिया।
आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्म शुभ मंगल सावधान ने पहले दिन दो करोड़ 71 लाख रूपये का कलेक्शन किया था बरेली की बर्फी को दो करोड़ 42 लाख रूपये की ओपनिंग मिली थी सान्या मल्होत्रा की ये तीसरी फिल्म है। उनकी पिछली फिल्म पटाखा ने पहले दिन सिर्फ 80 लाख रूपये का कलेक्शन किया था
आयुष्मान- सान्या को भर भर कर बधाइयाँ, दूसरे दिन इतने करोड़

Leave a comment
Leave a comment