मुंबई:ऐसी ख़बर है कि फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने सोनू की टीटू की स्वीटी जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन करने वाले लव रंजन की आगामी फिल्म छोड़ दी है। हाल ही में लव रंजन पर भी मी टू अभियान के तहत आरोप लगाए गए थे।
हालांकि जानकारी के मुताबिक उनके फिल्म छोड़ने का सा सिर्फ़ ये कारण नहीं है। बताया जाता है कि रणबीर कपूर को यह कहानी पसंद नहीं आई है। हालांकि अभी निर्देशक और रणबीर कपूर की ओर से इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि रणबीर कपूर ने यह फिल्म छोड़ दी है। गौरतलब है कि लव रंजन पर आरोप लगाया है कि वह उनके साथ ऑडिशन लेने के बहाने यौन उत्पीड़न करते थे। जिसके बाद लव रंजन ने इन आरोपों का खंडन किया।
इतना ही नहीं फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी की अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी इस मामले में लव रंजन का बचाव करती नजर आई। उन्होंने कहा कि जितना वह लव रंजन को जानती है वह ऐसे व्यक्ति नहीं है। हालांकि यह मात्र आरोप है और इन्हें अभी सिद्ध किया जाना बाकी है। हालांकि सभी अभिनेता इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रखते हुए ऐसे किसी व्यक्ति के साथ खड़े होते हुए नहीं दिखाई देना चाहते, जिन पर आरोप लगे हों। फिल्म निर्देशक लव रंजन का भी नाम मी टू अभियान के तहत आया हैl एक महिला ने लव रंजन पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैंl महिला का आरोप है कि लव रंजन ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया है और यह हादसा उनके साथ तब हुआ जब अपनी फिल्म प्यार के पंचनामा के लिए लव रंजन लुक टेस्ट कर रहे थे l
गौरतलब है कि मी टू मोमेंट के चलते अब तक साजिद खान, सुभाष घई, नाना पाटेकर, विकास बहल और आलोक नाथ जैसे कई बड़े लोगों का नाम सामने आ चुके हैं l
लव रंजन की फिल्म से क्या रणबीर कपूर किनारा कर लेंगे
Leave a comment
Leave a comment