नई दिल्ली: देश की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने विजयी प्रदर्शन को जारी रखते हुए शुक्रवार को डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली। वर्ल्ड नम्बर-10 साइना ने महिला एकल वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में 8वीं वरीयता प्राप्त जापान की नोजोमी ओकुहारा को 17-21, 21-16, 21-12 से शिकस्त दी। साइना ने पहला गेम हारने के बाद कमाल के अंदाज में वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
-क्वॉर्टर में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची को हराने वालीं साइना के लिए यह मुकाबला भी बेहद कड़ा रहा। भारतीय स्टार महिला शटलर ने ओकुहारा को 58 मिनट में हराया। सेमीफाइनल में उनके सामने इंडोनेशिया की शटलर ग्रिगोरिया मरिस्का की चुनौती होगी।
वहीं, पुरुष एकल में सातवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हमवतन समीर वर्मा को बेहद कड़े मुकाबले में 22-20, 19-21, 23-21 से मात दी। यह मुकाबला 1 घंटे 18 मिनट तक चला। श्रीकांत का अब अगले राउंड में जापान के केंतो मोमोता से मुकाबला होगा। श्रीकांत ने इससे पहले प्री-क्वॉर्टर फाइनल में दिग्गज लिन डैन को मात दी थी। इस बीच महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी को युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता के खिलाफ 14-21, 12-21 से हार झेलनी पड़ी।
डेनमार्क ओपन: साइना और श्रीकांत सेमीफाइनल में
Leave a comment
Leave a comment