नई दिल्ली:जम्मू कश्मीर के लेह में कांग्रेस ने शहरी निकाय चुनावों में लेह निगम समिति के सभी 13 वार्डों में जीत हासिल कर ली है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में एक भी सीट नहींं आ सकी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 13 वार्डों में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियोें को विजयी घोषित कर दिया गया है और भाजपा के खाते में एक भी सीट नहीं आई है।
मतगणना को देखते हुए मतगणना स्थल के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन की तरफ से जारी पास की जांच के बाद ही लोगों को भीतर जाने की अनुमति दी जा रही है। पूरे राज्य में मतगणना जारी है और नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे।
इन चुनावों में नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पाटीर्(माकप) ने हिस्सा नहीं लिया। इन पार्टियों का आरोप था कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 35 ए के बारे में कोई निर्णय नही लिया है
जम्मू एवं कश्मीर 52 निकाय चुनाव वोटिंग
जम्मू में भाजपा भारी बढ़त की ओर, घाटी में कुछ उम्मीदवार 3 से 10 वोटों से जीते
– श्रीनगर में निर्दलीय और भाजपा के उम्मीदवारों को बीच कांटे की टक्कर है।
– अनंतनाग में भाजपा सात सीटें जीती हैं।
– उड़ी में कांग्रेस के उम्मीदवार छह सीटें जीते हैं जबकि निर्दलीय 13 वाडोर्ं में से सात वार्ड जीत चुके हैं।
– गांदरबल के 17 वाडोर्ं में से 13 वार्ड निर्दलीयों ने जीते हैं जबकि कांग्रेस और भाजपा दो-दो जीते हैं।
– घाटी में अधिकतर वार्डों में जीत का अंतर बहुत कम है। कुछ उम्मीदवार तीन से 1० वोटों से जीते हैं।
– बनिहाल में कांग्रेस सभी सातों सीट जीत चुकी है।
– कठुआ और हीरानगर में भाजपा 13 सीट जीत चुकी है। कांग्रेस आट और निर्दलीय सात वार्ड जीत चुके हैं।
– भदरवाह नगर निकाय सीट पर कांग्रेस छट सीटें, भाजपा तीन और निर्दलीय चार सीटें जीते हैं।
– किश्तवाड़ में निर्दलीय उम्मीदवार नौ सीटें जीते हैं जबकि कांग्रेस अब तक घोषित नतीजों में 1० में से एक पर जीती है।
– सुबह 11 बजे तक भाजपा 33 वाडोर्ं में से 23 वार्ड जीत चुकी है जबकि कांग्रेस आठ सीट और निर्दलीय उम्मीदवार दो सीट जीत चुके हैं।
– कांग्रेस ने बडगाम के गद्दी मोहल्ला, खानपोरा, वहादतपोरा, बाज़ार मोहल्ला, करीपोरा और खरपोरा के नगरपालिका वार्ड जीत हसिल की
– भाजपा ने बडगाम के नारिसपोरा, हाउसिंग कॉलोनी ओमपोरा, डोबी मोहल्ला और मोहनपोरा म्यूनिसिपल वार्ड पर जीत दर्ज की
– जम्मू एवं कश्मीर निकाय चुनावों के लिए मतगणना शुरू
– राज्य में कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के इंतजाम है। राज्य में 13 साल के बाद निकाय चुनाव हुए थे।
– इस दौरान चार चरणों में चुनाव हुए थे। जम्मू में मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा लेकिन जम्मू एवं लद्दाख में भारी मतदान हुआ। कश्मीर के 598 वार्डों में 231 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 35.1 फीसदी रहा।
लेह में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सभी 13 वार्ड जीते
Leave a comment
Leave a comment