मुंबई:अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने कहा कि अभी भी ऐसी अनगिनत महिलाओं की अनकही कहानियां होंगी जिन्होंने यौन प्रताड़ना और दुर्व्यवहार का सामना किया है। अभिनेत्री ने कहा कि उनके पास भी कहानी है लेकिन उनके साथ किसी मशहूर ने बुरा नहीं किया।
रेणुका ने कहा, ‘मैं नहीं मानती कि ऐसी कोई महिला होगी जिसके पास मी टू कहानी न हो। मेरी कहानी में कोई मशहूर आदमी नहीं है। यह काफी समय पहले हुआ था लेकिन लंबे समय तक उसका मेरे ऊपर प्रभाव रहा।
मैं अपनी पूरी जिंदगी में लोकल ट्रेनों और बसों में यात्रा करती रही। आप लगातार अनुभव करते हैं कि किसी ने आपको पिंच किया। इसके अलावा अन्य तरह का अभद्र व्यवहार महसूस करते हैं। यह हर रोज की कहानी है।’
ऐसी कोई महिला नहीं जिसके पास मी टू कहानी न हो:रेणुका शहाणे
Leave a comment
Leave a comment