भायंदर। पिछले पांच सालों से मानव सेवा में अग्रणी संस्था नाकोडा मानव फाउंडेशन मीरा-भायंदर द्वारा फिजियोथेरेपी शुरू की गई है। जिसका लाभ कई मरीज ले रहे हैं। इसके तहत कई साधर्मिक मरीजों को मुफ्त सेवा प्रदान किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, एक महिला को महिला को पेरेलाइस था, जिन्हें इलाज के लिए यहां लाया गया। अब मूमेंट होने लगा है। इसी तरह कड़िया का काम करने सदाशिव की आंख में घाव है, इनका इलाज भी करीब तीन महीने से चल रहा। कई लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया गया। इस मानव सेवा के कार्य में श्रीमती पूनम काफी सहयोग करती हैं। वे करीब तीन महीने से रोज मरीज को लेकर क्लीनिक में आती हैं और यहां ट्रीटमेंट होता है। पूनमजी करीब 2 साल के यहां अपनी सेवा दे रही हैं। डॉ अनुज (संजीवनी हॉस्पिटल) मानव सेवा संगठन से जुड़कर करीब 3 साल से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन सभी का फाउंडेशन की तरफ से अनुमोदन की गई है।
नाकोडा फाउंडेशन मीरा-भायंदर ने शुरू की फिजियोथेरेपी

Leave a comment
Leave a comment