मुंबई : शिवसेना की मुंबई में हर साल होने वाली दशहरा रैली में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर से बीजेपी के खिलाफ अपने तीखे तेवर दिखाए. उन्होंने साफ कर दिया कि अगले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बढ़ती महंगाई, कमजोर होते रुपए और पेट्रोल के दाम पर सरकार को घेरा. वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर भी ठाकरे जमकर मुखर हुए. उन्होंने साफ कर दिया कि 25 अक्टूबर को वह अयोध्या जाएंगे.
दादर में हो रही इस रैली में माना जा रहा है कि करीब 2 लाख शिवसैनिकों के हिस्सा ले रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, कई लोगों ने शिवसेना को खत्म करने की कोशिश की. मैं उन सभी लोगों को चुनौती देता हूं. आओ आमने-सामने देखते हैं कौन किसको खत्म करता है. धनुष्य बाण हमारा है, धनुष्य बाण के लिए छाती कितनी बड़ी है ये नहीं देखा जाता.
पेट्रोल की कीमतों पर भी साधा निशाना
उद्धव ने कहा, जब मैं भाषण खत्म कर घर जाऊंगा तब पेट्रोल के दाम बढ़ जाएंगे. रवि शंकर प्रसाद कहते है तेल की कीमत रोकना हमारे हाथ में नहीं है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपके हाथ में क्या है. महंगाई, महिलाओं के ऊपर होने वाले अत्याचार खत्म नहीं होते. बेरोजगारी नहीं रोक सकते, विष्णु का अवतार आपके साथ हैं, तो क्यों नही होता. उन्होंने कहा, शिवसेना जो कहती रही है वही अब आरएसएस कह रही है. भैयाजी जोशी ने कहा है कि जनता को खुश रखने का काम राजा का होता है, संघ को क्यों नही पूछा जाता कि वह भाजपा को क्यों बाहर नहीं निकालती.
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सूखे पर भी राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, राज्य में सूखे की स्थिती भयानक है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि रिपोर्ट लेंगे, हम रिपोर्ट की बात कर रहे हैं. कर्नाटक सरकार नें सूखा घोषित कर भी दिया है. राज्य और केंद्र में आपकी सरकार होते हुए आप सूखा घोषित क्यों नहीं करते. अगर सरकार जल्द से जल्द सूखा घोषित नही करती तो शिवसेना रास्ते पर उतरेगी.
अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
उद्धव ठाकरे ने कहा, अटल जी गए. अब उनके जैसे नेता कभी नहीं होंगे. वह कहते थे कि सरकार तो आएगी जाएगी. लेकिन देश एकसंघ होना चाहिए. ऐसा विचार करनेवाले कितने लोग आज है.
हम धारा 370 खत्म कर देंगे…
उद्धव ने कहा, बीजेपी ने कहा था, हम सत्ता में आने के बाद धारा 370 खत्म कर देंगे. भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता में हिम्मत है कि लोकसभा में बिल लाए. अगर वह ऐसा प्रस्ताव लाते हैं तो हम उसका सपोर्ट करेंगे. झूठ बोलने से सत्ता मिली होगी. लेकिन झूठ बोल-बोल कर हम देश को ज्वालामुखी के पास लेकर आ गए हैं. अब लोग इन पर विश्वास नही करेंगे.
उद्धव ठाकरे ने फिर साधा बीजेपी पर निशाना
Leave a comment
Leave a comment