नई दिल्ली: बैंक घोटाला करके भागे आभूषण कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए भारत के अनुरोध पत्र का एंटीगुआ और बारबूडा की सरकारें परीक्षण कर रही हैं। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कही है।
मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इससे संबंधित सवाल के जवाब में कहा, सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय के प्रत्यर्पण संबंधी अनुरोध पत्र पर दोनों देशों की सरकारें विचार कर रही हैं। प्रत्यर्पण प्रक्रिया के कानूनी पहलू देखे जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारत से भागे कारोबारी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली है और वह वहां के पासपोर्ट पर यात्राएं कर रहा है।
प्रवक्ता के अनुसार एंटीगुआ के विदेश मंत्री ईपी चेट ग्रीन के साथ वार्ता में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह मामला उठाया था। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के दौरान हुई थी।
भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण अनुरोध का परीक्षण कर रहा एंटीगुआ
Leave a comment
Leave a comment