ओडेंसे:भारत स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का डेनमार्क ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने गुरुवार को जापान की अकाने यामागुची को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने विमेंस सिंगल्स के के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी यामागुची को मात दी।
सायना ने वर्ल्ड नम्बर-2 यामागुची को केवल 36 मिनट के अंदर सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से मात देकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वॉर्टर फाइनल में अब सायना का सामना शुक्रवार को जापान की साएना कावाकामी और एक अन्य जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।
Denmark open: सायना नेहवाल की शानदार जीत
Leave a comment
Leave a comment