नई दिल्ली। दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस आरोपपत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ग्यारह अन्य आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।
क्या है पूरा मामला
चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की ।चार्जशीट में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बनाया गया है आरोपी । इसके अलावा 11 विधायकों को भी आरोपी बनाया गया है । कुल 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।
बता दें कि इससे पहले मुख्य सचिव से मारपीट मामले में कार्रवाई करते हुए प्रकाश जारवाल को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार आधी रात को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य सचिव ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने देर रात प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार किया। विधायक प्रकाश जारवाल के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 186, 353, 323, 342, 504, 506 (2) और 120 बी व 34 के तहत केस दर्ज किया गया था।
दिल्ली: मुख्य सचिव मारपीट मामले में सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम के खिलाफ चार्जशीट
Leave a comment
Leave a comment