नई दिल्ली:टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी की उम्मीद भले ही ना के बराबर बची हो, लेकिन वो अभी संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। 37 वर्षीय गंभीर ने कहा कि अभी भी उनकी भावनाएं क्रिकेट से जुड़ी हुई हैं और जब तक ऐसा है वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे।
2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में गंभीर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत चैंपियन बना था। गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब तक मैं रन बनाता रहूंगा मैं खुश रहूंगा। रन बनाते रहना, जीतते रहना मुझे खुश रखता है। जब तक मेरे अंदर पैशन है कि मैं ड्रेसिंग रूम में वापस जाना चाहता हूं तब तक मैं इसका हिस्सा बने रहना चाहूंगा।’
गंभीर ने आगे कहा, ‘जिस दिन मेरे अंदर से ये भावना खत्म हो गई उस दिन मैं ये सोचूंगा अब जाने का समय आ गया है।’ आईपीएल को लेकर गंभीर ने कहा कि पिछले 11 सालों में आईपीएल पहले से ज्यादा मुश्किल और चुनौती भरा हो गया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अब कुछ हासिल करने के लिए नहीं रह गया है और यही बात मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।’
क्रिकेट से भावनाएं जुड़ी हुई हैं : गौतम गंभीर
Leave a comment
Leave a comment