नई दिल्ली:तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का तोहफा मिला है। उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। वह चोटिल गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे। दरअसल, शार्दुल ठाकुर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में डेब्यू किया था, जिसमें वह चोटिल हो गए थे। डेब्यू मैच में वह सिर्फ 10 गेंद फेंक सके इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए।
उमेश यादव ने किया था शानदार प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर की गैरमौजूदगी में भारत के पास तेज गेंदबाजी में अकेले उमेश यादव थे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट झटक डाले। उनके इस प्रदर्शन के बाद कप्तान विराट ने बयान दिया था कि वह उमेश के इस प्रदर्शन से खुश हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के दावेदर हैं। अब भारतीय किकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि उमेश शार्दुल की जगह वनडे टीम में शामिल किए गए हैं।
ऐसा है वनडे शेड्यूल
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें 21 अक्टूबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर को गुवाहाटी, दूसरा 24 को विशाखापत्तनम, तीसरा 27 को पुणे, 29 को मुंबई (ब्रेबोर्न स्टेडियम) और 5वां वनडे एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में होगा।
इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप का पहला मैच कोलकाता में चार नवंबर को, दूसरा छह नवंबर को लखनऊ और तीसरा 11 नवंबर को चेन्नै में खेला जाएगा।
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल
उमेश यादव वनडे टीम में शामिल

Leave a comment
Leave a comment