मुंबई:शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी से मंगलवार को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत याचिका दाखिल की। इस जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान उन्होंने किसी वकील की मदद नहीं ली बल्कि खुद ही कोर्ट के सामने अपनी दलीलें रखीं।
कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान इंद्राणी मुखर्जी की अर्जी का विरोध सीबीआई ने किया जिसके बाद इंद्राणी ने कहा, अगर उसकी मौत हो जाएगी तो क्या सीबीआई इसकी जिम्मेदारी लेगी? कोर्ट ने सीबीआई और इंद्राणी की दलीलों को सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी।
आपको बता दें इस साल मई महीनें में इंद्राणी मुखर्जी ने बेचैनी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें भायखला जेल से जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इंद्राणी ने सिर दर्द के साथ दो-दो चीजें दिखाई देने और बैचेनी होने की शिकायत की थी। इससे पहले इंद्राणी को उच्च रक्तचाप और सर्वाइकल से ग्रस्त थीं।
गौरतलब है कि इन्द्राणी अपनी बेटी शीना बोरा हत्या केस में ट्रायल का सामना कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 24 साल की शीना बोरा की साल 2012 में हत्या कर उसके शव को रायगढ़ जिले के जंगली इलाके में दब दिया गया था।
इंद्राणी ने कहा- क्या मेरी मौत की जिम्मेदारी लेगी CBI?
![](https://surabhisaloni.co.in/wp-content/uploads/2018/09/indrani-17-sep.jpg)
Leave a comment
Leave a comment