मुंबई :लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। आज निफ्टी 10,605 तक पहुंचा था जबकि सेंसेक्स ने 35,216 तक दस्तक दी थी। अंत में निफ्टी 10,600 के पास बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स 35,150 के पार टिके रहने में कामयाब रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 14,538 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 17,163.5 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 14,600 के पास बंद हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 297 अंक यानि 0.9 फीसदी तक उछलकर 35,162 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 72 अंक यानि 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 10,585 के स्तर पर बंद हुआ है।
बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की उछाल के साथ 25,590 के स्तर पर बंद हुआ है।
दिग्गज शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक 4-2.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, आयशर मोटर्स, सिप्ला, भारती इंफ्राटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक 4.4-0.4 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में फेडरल बैंक, मैक्स फाइनेंशियल, टीवीएस मोटर, सेंट्रल बैंक और पेट्रोनेट एलएनजी 7.9-4.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टाटा कम्युनिकेशंस, दीवान हाउसिंग, राजेश एक्सपोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल और यूनाइटेड ब्रुअरीज 5-2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में रुबी मिल्स, एप्टेक, 63 मूंस टेक, गुजरात बोरोसिल और यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज 20-16 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में नवकार कॉर्प, ऑलसेक टेक, 8के माइल्स, आशापुरा इंटीमेंट और मोहोता इंडस्ट्रीज 6.2-5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।