हिंदी फ़िल्मों के डिस्कों किंग और रोमांटिक गानों के लिए लोकप्रिय संगीतकार बप्पी लाहिरी एक बार फिर ‘मौसम इकरार के, दो पल प्यार के’ के साथ संगीत का एक नया फ़्लेवर लेकर आ रहे है। मुंबई स्थित एक पंचसितारा होटल में आयोजित एक शानदार इवेंट में मौसम इकरार के, दो पल प्यार के’ का संगीत लांच किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बप्पी लाहिड़ी के साथ ही फिल्म के मुख्य अभिनेता मुकेश जे भारती, अभिनेत्री व् निर्मात्री मंजू भारती, अविनाश वधवान, अरुण बक्शी, दीपू श्रीवास्तव, दीपा नारायण झा, गायक बृजेश शांडिल्य, पूर्व एटीएस प्रमुख के पी रघुवंशी और एस के अग्रवाल उपस्थित थे।
गुलाम ऐ मुस्तफ़ा और अग्निसाक्षी जैसी फ़िल्मों सरीखी फ़िल्मो का निर्देशन करनेवाले पार्थो घोष ने फिल्म मौसम इकरार के, दो पल प्यार के’ का निर्देशन किया है।फिल्म का निर्माण मंजू भारती ने किया है फ़िल्म में मुकेश जे भारती, मदालसा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे साथ ही अविनाश वाधवान, अरुण बक्शी, मंजू भारती, दीपू श्रीवास्तव, नीलू कोहली भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।
लम्बे अंतराल के बाद बप्पी लाहिरी इस फिल्म के सभी गानों को संगीतबद्ध किया है तो गीत दीपक स्नेह ने लिखे है फिल्म में अरमान मालिक, पलक मुच्छल, शान, बृजेश शांडिल्य, अमृता फडणवीस और बाबुल सुप्रियो के साथ ही बप्पी लाहिड़ी ने गानों को अपनी आवाज दी है गानों का निर्देशन कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के किया है।
‘मौसम इकरार के, दो पल प्यार के’ का संगीत रिलीज

Leave a comment
Leave a comment