नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है पार्टियां अपना आधार और संगठन मजबूत करने में लग गई हैं। इसी के मद्देनजर जनता दल यूनाइटेड ने एक बड़ा फैसला लिया है। देश के प्रमुख सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) को पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया है। पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी आज (मंगलवार) इस बात की घोषणा की है। प्रशांत ने कुछ समय पहले ही जदयू राज्य कार्यकारणी की बैठक में नीतीश कुमार के समक्ष जेडीयू की सदस्या ली थी।
प्रशांत किशोर ने इस दौरान कहा था कि बिहार से अपनी नई पारी शुरू करते हुए बहुत एक्साइटेड हैं। उस दौरान नीतीश कुमार ने टीवी न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा था, ‘मैं आपको बता रहा हूं, प्रशांत किशोर भविष्य हैं।’ बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रणनीतिक सलाहकार थे। वहीं साल 2015 में में बिहार विधानसभा के समय उन्होंने जदयू के लिए भी काम किया था। प्रशांत किशोर इंडिया पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के संस्थापक हैं। 2017 में उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये काम कर चुके हैं।
नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, प्रशांत किशोर को JDU ने बनाया पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
![](https://surabhisaloni.co.in/wp-content/uploads/2018/09/nitish-prshant-bhushan.jpg)
Leave a comment
Leave a comment