नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के 5 स्टार होटल हयात के सामने एक ऐसा कारनामा कैमरे में कैद हुआ है जो दिखाता है बदमाश इस शहर में कितने बेखौफ हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक शख्स हाथ में पिस्तौल लिए साफ नजर आ रहा है। वीडियो में ये शख्स होटल के गेट के बाहर ही एक अन्य कपल को धमका रहा है। पिस्तौल लिए इस शख्स का नाम आशीष पांडे है। बताया जा रहा है कि ये बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा है।
वायरल वीडियो में बंदूकधारी शख्स से साथ एक लड़की भी है, जो वहां मौजूद अन्य कपल को लगातार गालियां दे रही है। अन्य कपल और आशीष के बीच हाथापाई होती हुई साफ नजर आ रही है। आशीष के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। होटल मैनेजर के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, ये वीडियो 13 अक्टूबर की रात का है जब्कि एएनआई के मुताबिक ये वीडियो 14 अक्टूबर का है।
BSP पूर्व सासंद के बेटे की गुंडागर्दी, पिस्तौल लेकर किया हंगामा
Leave a comment
Leave a comment