जम्मू:जम्मू-कश्मीर के शहरी निकाय चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार को मतदान जारी है। इस चरण में 36 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं। इस अंतिम चरण में मतदाता श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में 150 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि सुचारु ढंग से मतदान कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये गए हैं। मतदान सुबह छह बजे शुरु हो गया और चार बजे समाप्त होगा।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। पिछले कई दिनों से सुरक्षाबल क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने में जुटे हैं। कश्मीर घाटी में छह जिलों के आठ नगर निगमों में मंगलवार को मतदान होगा। लेकिन केवल दो में ही वोट डाले जायेंगे। बाकी छह निकायों में कोई मुकाबला नहीं होगा।
गंदेरबल निगम समिति में कुल 17 में से 12 वार्डों में ही मतदान होगा। श्रीनगर नगर निगम के कुल 25 वार्डों में से 24 में वोट डाले जायेंगे। मंगलवार को केवल 36 वार्डों में मतदान होगा जिनमें 150 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। गंदेरबल में 38 और श्रीनगर में 112 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
J&K: शहरी निकाय चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी

Leave a comment
Leave a comment