पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सेहत में सुधार है और चिकित्सकों ने उन्हें एक हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
पर्रिकर (62) रविवार को नयी दिल्ली से एक विशेष विमान से यहां पहुंचे जहां वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अग्नाशय की बीमारी का इलाज करा रहे थे। गोवा पहुंचने पर उन्हें यहां के निकट डोना पाउला में उनके निजी आवास ले जाया गया जहां सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) के डॉक्टरों के एक दल ने अस्थायी चिकित्सा सेवा केंद्र तैयार किया है।
मुख्य मंत्री के निजी सचिव रूपेश कामत ने एक बयान में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सेहत में और सुधार हुआ है। उन्होंने आज सुबह अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है।’’ इससे पहले सीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एम्स के डॉक्टरों द्वारा दिये गए निर्देशों की तर्ज पर इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पर्रिकर घर पर हैं और जीएमसीएच के डॉक्टरों के एक दल द्वारा उनकी देखभाल की जा रही है।’’
पर्रिकर की सेहत में सुधार: सीएमओ
Leave a comment
Leave a comment