हाथरस (उप्र)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की इगलास रोड पर रविवार की रात दो वाहनो की टक्कर में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से पाँच की हलात नाजुक है जिन्हें अलीगढ़ मेडीकल भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना सासनी क्षेत्र के गांव ममौता कलां निवासी विमलेश अपनी बेटी दिव्या के पुत्र के नामकरण संस्कार में गये थे । वापसी में यह दुर्घटना हुयी जिसमें विमलेश देवी (55 वर्ष) और उसके परिवार के गोपाल (40 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी ।
पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार से चल रही एक मैक्स मेटाडोर के साथ हुई । चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । दोनों मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दर्जनभर घायल
Leave a comment
Leave a comment