मुम्बई: रविवार को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में ठाणे में महाराष्ट्र स्तरीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला परिवर्तन रिश्ते वही, सोच नयी का आयोजन शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती आगम मनीषी प्रो. मुनि श्री महेंद्र कुमार जी आदि ठाणा -5 के सानिध्य में संपन्न हुआ। आगम मनीषी प्रो. मुनि श्री महेंद्र कुमार जी ने कहा कि आचार्य श्री भिक्षु जी की परिवर्तन की सोच की उपज है तेरापंथ धर्म संघ। हमारा नजरिया ही हमें परिवर्तन की ओर अग्रसर करता हैं। डॉक्टर मुनि अभिजीत कुमार जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु को जीना जिसने सिख लिया उसके जीवन में हमेशा परिवर्तन होता रहेगा। आचार्य भिक्षु की सोच नयी थी यही वजह है कि आज तेरापंथ धर्म संघ अपनी सफलताओं के उच्चतम स्तर पर हैं। कार्यकर्ताओं को सही मार्गदर्शन देने की बहुत जरूरत हैं। मुनि श्री अजित कुमार जी ने सुंदर गीतिका के माध्यम से अपने भावों को रखा।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया ने कहा कि नारी शक्ति का व्यक्ति के जीवन में होने वाले परिवर्तन में बहुत बड़ा योगदान होता हैं। साथ ही परिवार का भी बहुत बड़ा योगदान होता हैं व्यक्ति के जीवन में बदलाव के लिए। सिरियारी संस्थान महामंत्री निर्मल श्री श्रीमाल ने कहा कि समाज एक परिवार है अगर हम इस परिवार से जुड़े रहेंगे तभी हम सफलता की ऊंचाइयों को छुएंगे। ठाणे सभा अध्यक्ष देवीलाल श्री श्रीमाल ने कहा कि “वार बदलते हे परिवार नहीं “ परिवर्तन करना हे तो स्वयं के परिवार से शुरू करे। अखिल भारतीय महिला मंडल राष्ट्रीय अध्यक्षा कुमुद कच्छारा ने कहा कि हमें कुछ अलग सोचना होगा तभी परिवर्तन आएगा। अभातेयुप महामंत्री संदीप कोठारी ने कहा कि हमें खुल कर बात करने की शुरुवात करनी चाहिए चाहे अपने परिवार की बात हो, बच्चों से बात करने की हो, समाज में करने की बात हो वहां खुले मंच पर अपने भावों को रखें तभी कुछ बदलाव होगा।
अभातेयुप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भलावत ने कहा कि समय के साथ हमारी सोच बड़ी तेजी से बदल रही हैं। उसमें हमारे रिश्ते प्रभावित हो रहे हैं। एक समय था जी तलाख जैसे शब्द सुनने को नही मिलता था अब तो कॉमन हो गया। हमें सोचने की जरूरत है रिश्तों को कैसे फिर से संभाला जाय। मोटिवेशनल स्पीकर हिमानी चावड़ा ने श्रावकों को अपने मोटिवेशनल वक्तव्यों के माध्यम से मोटिवेट किया। कार्यक्रम की शुरुवात नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। विजय गीत का संगान कोपरी परिषद ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया ने किया। तेयुप ठाणे अध्यक्ष कमलेश दुग्गड़ ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सिरियारी संस्थान कोषाध्यक्ष गौतम कोठारी, ठाणे सभा मंत्री जयंतीलाल बरलोटा, अर्जुन चौधरी, मुम्बई महिला मंडल अध्यक्षा जयश्री बडाला, प्रेमलता जी सिसोदिया,कार्यशाला केंद्रीय प्रभारी प्रवीण बेताला, केंद्रीय संयोजक मनोज संकलेचा, दीपक समदरिया, राजेश कोठारी, नरेश सोनी, जगदीश परमार, अरुण ढेलरिया ,नितेश धाकड़, पवन बोलिया, अशोक धींग, प्रदीप ओस्तवाल, अशोक बरलोटा, निर्मल धींग, राकेश टुकलिया, ललित सिंघवी, सुरेश बैद, भगवतीलाल पटवारी, रमेश सोनी, मनोहर कच्छारा, लक्ष्मीलाल सिंघवी, नरेश बाफना, धनराज भटेवराआदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक राजेश भटेवरा, सह संयोजक राजेश बाफ़ना व दीपेश मोटावत,अमृत श्री श्रीमाल, मनीष गोगर, गिरीश सिसोदिया, ललित कोठारी, बिनोद कोठारी,अशोक ईंटोंदिया, हितेश मेहता, प्रतीक मेहता, भरत सिंघवी, देवेंद्र पुनमिया,महावीर गोगड़, मनसुख हिरण, विसाल गुंदेचा ,कमलेश चंडालिया ,मुकेश वडाला, महेश छाजेड, पंकज नवलखा, कैलाश चोरड़िया ,ते यु प वागले अध्यक्ष सूर्यप्रकाश,मंत्री सुनील कंठेड,दिनेशधाकड, महावीर बोहरा, भिकम सुर्या, मुकेश छाजेड, शुभम कांठेड, रिन्कु हिरन ,ते यु प कोपरी अध्यक्ष मुकेश चपलोत ,मंत्री महावीर चपलोत ,विमल दुग्गड़ ,नवरतन दुग्गड़ ,अशोक सिंघवी ,अशोक मांडोत ,आलोक बाफना ,राकेश दुग्गड़ ,संजय दुग्गड़, ललित बाफना ,विकाश डूंगरवाल ,अरविंद डूंगरवाल ,नरेश सूर्या, विमल गादिया,ते यु प लोकमान्यनगर मंत्री कमलेश चोरड़िया, सुभाष हिंगड, मुकेश डांगी, प्रकाश पामेचा, चिराग इंटोदीया, नितेश डांगी, राकेश मुथा, प्रिंस कच्छारा ,निर्मल ओसतवाल एवं युवक परिषद के सभी कार्यकर्ताओं व ठाणे महिला मंडल व कन्यामंडल का सहयोग रहा। संचालन दीपेश मोटावत ने किया एवं आभार ज्ञापन तेयुप.लोकमान्य नगर अध्यक्ष प्रवीण डांगी ने किया।
ठाणे में महाराष्ट्र स्तरीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘परिवर्तन-रिश्ते वही, सोच नयी’ का शानदार आयोजन
Leave a comment
Leave a comment