हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को़ 10 विकेट से मात देकर हैदराबाद टेस्ट जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज़ पर क्लीन स्वीप हासिल करते हुए 2-0 से टेस्ट सीरीज़ भी अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत की ये लगातार छठी टेस्ट सीरीज़ जीत रही।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ की पारी 127 पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 72 रन का लक्ष्य मिला। जिसे भारतीय ओपनर्स ने आसानी से हासिल कर लिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में लोकेश राहुल 33 और पृथ्वी शॉ 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ के लिए सुनील एम्ब्रिस ने सबसे ज़्यादा 38 रन की पारी खेली। भारत के लिए उमेश यादव ने चार विकेट लिए। वहीं जडेजा को तीन विकेट हासिल हुए। रविचंद्रन अश्विन को दो और कुलदीप यादव एक सफलता मिली। इससे पहले भारत की पहली पारी 367 रन पर ढेर हुई थी। वेस्टइंडीज़ ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए थे और पहली पारी के आधार पर भारत को 56 रन की बढ़त मिली थी।
भारत ने विंडीज़ का किया क्लीन स्वीप
Leave a comment
Leave a comment