उज्जैन:‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का महेश्वर शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। शूटिंग खत्म करने के बाद अब जल्द ही इस फिल्म को आप देख पाएंगे,लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। उनकी टीम ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पेज शेयर की हैं।
इस फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं। कंगना फिल्म में एक्टिंग ही नहीं बल्कि बचे हुए हिस्से को डायरेक्ट भी कर रही हैं। इस फिल्म की सफलता की कामना लिए वह भगवान के मंदिर में भी जा पहुंची।
इस दौरान कंगना व्हाइट साड़ी के साथ शॉल लिए हुए काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। कंगना ने मंदिर भगवान शिव को जल चढा़ते हुए तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
आपको बात दें कि अपनी आनेवाली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के प्रमोशन को लेकर इन दिनों कंगना रनौत बहुत ही व्यस्त दिखाई दे रहीं हैं। हालांकि इस फिल्म को रिलीज होने मे समय है। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। 2 अक्टूबर को आया था इस फिल्म का टीजर इसी महीने गांधी जयंती पर रिलीज हुआ था। आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर कृष ही रहेंगे। फिल्म की शूटिंग नवंबर, 2017 से शुरू हुई थी। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग में 120 दिन दिए हैं।
‘मणिकर्णिका’के रिलीज होने से पहले महाकाल के दरबार पहुंची कंगना रनौत
Leave a comment
Leave a comment