हैदराबाद:भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। भारत ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 308 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर भारत अब भी मेहमान टीम से तीन रन पीछे है। इस वक्त रिषभ पंत नाबाद 85 रन और अजिंक्य रहाणे 75 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों खिलाड़ियो के बीच पांचवें विकेट के लिए नाबाद 146 रन की साझेदारी हुई। मैच के दूसरे दिन रहाणे और रिषभ पूरी तरह से कैरेबियाई गेंदबाजों पर हावी दिखे। हालांकि भारत के ओपनर बल्लेबाज राहुल पहली पारी में पूरी तरह से फेल रहे वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज पुजारा व कप्तान कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने रोस्टन चेज के शतक के दम पर पहली पारी में 311 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने 106 रन की पारी खेली थी। वहीं भारत की तरफ से पहली पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 6 विकेट झटके।
पहली पारी में भारत अब भी इंडीज से 3 रन पीछे
Leave a comment
Leave a comment