मुंबई: शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर कुछ अज्ञात लोगों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की है। इस हमले में विधायक तुकाराम काते तो बाल-बाल बच गये लेकिन उनके बॉडीगार्ड और अन्य दो कार्यकर्ता जख्मी हो गए। बता दें तुकाराम काते ने मानखुर्द महाराष्ट्र नगर इलाके में मेट्रो के कारशेड के काम का लगातार विरोध कर रहे हैं। इस काम को जल्द बंद करवाने के लिए उन्होंने आंदोलन भी किया था। आंदोलन के बाद दो दिन से यह काम बंद था, लेकिन कल रात फिर से काम शुरू हुआ।
दोबारा काम शुरू होने की वजह से काते और अन्य शिवसैनिक कार्यकर्ताओं ने फिर से विरोध किया और काम एकबार फिर बंद कारवाया गया। इसके बाद जब रात 12 बजे के करीब वो महाराष्ट्र नगर के नवरात्र देवी के मंडप में बैठे थे तभी कार में आये 5 से 6 लोगों ने उन पर तलवार से हमला कर दिया। इस घटना का बाद काते ने मेट्रो कान्ट्रेक्टर पर हमले का शक जताया है और ट्रॉम्बे पोलीस में शिकायत दर्ज कि है। शिकायत के बाद पुलिस इन लोगों के तलाश में जुटी है।
शिवसेना विधायक पर हमला, बॉडीगार्ड-कार्यकर्ता घायल
Leave a comment
Leave a comment