मुंबई। यात्रियों की सुविधा के लिए तथा अतिरिक्त भीड़ को कम करने हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा हापा एवं सांत्रागाछी के बीच सुपरफास्ट एसी विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ 12 अक्टूबर से 19 नवम्बर, 2018 तक चलाई जायेगी, जिसका विवरण निम्नानुसार हैः-
– ट्रेन सं. 02833/02834 हापा-सांत्रागाछी सुपरफास्ट एसी विशेष ट्रेन (12 फेरे)
ट्रेन सं. 02833 हापा-सांत्रागाछी सुपरफास्ट एसी विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को हापा से 10.40 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 05.45 बजे सांत्रागाछी पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 19 नवम्बर, 2018 तक चलाई जायेगी।
इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन सं. 02834 सांत्रागाछी-हापा सुपरफास्ट एसी विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को सांत्रागाछी से 21.05 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 16.35 बजे हापा पहुँचेगी। यह ट्रेन 12 अक्टूबर से 16 नवम्बर, 2018 तक चलाई जायेगी।
इस ट्रेन में 14 एसी 3 टियर डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में राजकोट, वाँकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, नडियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, जलगाँव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर तथा खड़गपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 02833 की बुकिंग 13 अक्टूबर, 2018 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।
पश्चिम रेलवे चलायेगी हापा एवं सांत्रागाछी सुपरफास्ट एसी विशेष ट्रेन
Leave a comment
Leave a comment