Sui Dhaaga Trailer: ‘पति’ की बेइज्जती देखकर यूं रोने लगीं अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की मोस्ट अवेडेट फिल्म सुई-धागा: मेड इन इंडिया का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का कहानी चंदेरी में रहने वाले मौजी और उसकी पत्नी ममता की है। जिनकी रोजी-रोटी सिलाई-बुनाई के काम करने से चलती हैं। फिल्म में वरुण धवन मस्त-मौजी बने हैं, जबकि अनुष्का शर्मा ने एक घरेलु महिला का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित है। इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की भी झलक देखने को मिलेगी।

sui dhaaga trailer

शादी में ‘कुत्ता’ बने ‘पति’ तो रोईं अनुष्का…
ट्रेलर के एक सीन में जब अनुष्का के पति बने वरुण अपने दोस्त की शादी में ‘कुत्ता’ बनकर लोगों को एंटरटेन करते हैं तो अनुष्का बर्दाश्त नहीं कर पाती और अपने ‘पति’ की ये बेइज्जती देखकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं। जिसके बाद वरुण धवन अपनी इज्जत और सम्मान के लिए खुद का काम शुरू करते हैं। जिसमें उनकी पत्नी उनका बखूबी साथ देती है।

20 लाख बार देखा गया ट्रेलर…
महज कुछ घंटों में ही इस ट्रेलर को 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसी के साथ ट्विटर और यू-ट्यूब पर भी ये ट्रेलर टॉप ट्रेंड में है। इस फिल्म को शरत कटारिया ने डायरेक्ट किया है। जो इससे पहले आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनकर स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ बना चुके हैं।’सुई धागा-मेड इन इंडिया’ इस साल 28 सितम्बर को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *