मुंबई। नवरात्रि भर मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली बेस्ट बस सेवाएं अतिरिक्त फेरे लगाएंगी ताकि मंदिरों के दर्शनार्थियों को किसी तरह की समस्या न हो। बेस्ट के जनसंपर्क अधिकारी हनुमंत गोफने ने बताया कि मुंबई के 8 बस मार्गों की सेवाओं में बढ़ोत्तरी की गई है जो 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
गोफने के अनुसार नवरात्रोत्सव को देखते हुए वर्ली स्थित महालक्ष्मी मंदिर जाने वाले बस मार्ग क्रमांक 33, 37, 57, 77, 83, 124, 151 और 357 के अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे। इन बस मार्गों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिए हाजीअली, ताड़देव, जे.मेहता और भायखला पर बस निरीक्षकों को तैनात किया जाएगा।
मुंबई में नवरात्रि के दौरान ‘बेस्ट’ की अतिरिक्त बसें
Leave a comment
Leave a comment