नायगांव। पश्चिम रेलवे के नायगाँव स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर आधारशिला के निर्माण हेतु वर्तमान पैदल ऊपरी पुल की दक्षिणी पूर्वी दिशा की सीढ़ियों को डिस्मेंटल करने का निर्णय लिया गया है। नये पैदल ऊपरी पुल के निर्माण के कारण वर्तमान मध्यवर्ती पैदल ऊपरी पुल की दक्षिणी पूर्वी दिशा की सीढ़ियाँ 11 अक्टूबर, 2018 से बंद रहेंगी। इस पैदल ऊपरी पुल की प्लेटफॉर्म संख्या 1 एवं 2/3 की वर्तमान सीढ़ियाँ यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। यद्यपि यात्री इस पैदल ऊपरी पुल से प्लेटफॉर्म सं. 1 एवं 2/3 से प्लेटफॉर्म सं. 4 पर आवागमन नहीं कर सकेंगे। आवाजाही के लिए यात्री इस पैदल ऊपरी पुल की दक्षिणी दिशा के सबवे तथा उत्तरी पैदल ऊपरी पुल का उपयोग कर सकते हैं। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा खेद व्यक्त किया गया है।