नई दिल्ली:भारतीय किकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा गुरुवार को कर दी। नियमित कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है, जबकि इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया गया है। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो उनका पहला वनडे वेस्ट इंडीज के खिलाफ होगा।
उल्लेखनीय है कि 20 बरस के पंत ने इस साल इंग्लैंड दौरे पर नॉटिंघम में टेस्ट डेब्यू किया था और ओवल टेस्ट में करियर की पहली सेंचुरी जड़ी थी। राजकोट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हालांकि वह सेंचुरी जड़ने से केवल 8 रन से चूक गए। उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी मौके दिए जाने की मांग जोरशोर से उठ रही थी। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान विराट कोहली को एशिया कप में आराम दिया गया था। उनकी जगह रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी और टीम को चैंपियन बनाया था।
ऐसा है वनडे शेड्यूल
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें 21 अक्टूबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर को गुवाहाटी, दूसरा 24 को विशाखापत्तनम, तीसरा 27 को पुणे, 29 को मुंबई और 5वां वनडे एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में होगा।
इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप का पहला मैच कोलकाता में चार नवंबर को, दूसरा छह नवंबर को लखनऊ और तीसरा 11 नवंबर को चेन्नै में खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज ने भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल
वेस्ट इंडीज की टीमें…
वनडे टीम : जैसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलेन, सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, चंद्रपाल हेमराज, शिमरोन, शाई होप, अलजारी जोसेफ, एविन लुइस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच, मार्लोन सैमुअल्स, ओशाने थॉमस
टी20 टीम : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, शिमरोन, एविन लुइस, ओबेड मैकाय, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, खारी पियरे, कायरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफाने रदरफोर्ड, ओशाने थॉमस
विंडीज के खिलाफ दो वनडे के लिए टीम इंडिया की घोषणा
Leave a comment
Leave a comment