मुंबई: महानगरी मुंबई में जवेरी बाजार की संस्था “ईबजा” के जरिए 1 , अक्टूबर 2018 को “ईन्डियन ज्वेलर्स विक” का शानदार आयोजन किया गया था। जिसका उदधाटन राज्य के राज्यपाल माननीय विधासागरजी वरद हाथों हुआ था। “इंडियन ज्वेलर्स वीक” के तहत मुंबई में विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिसके तहत सी.ए. पब्लिकैशन की और से 7 रंगबिरंगी केटलोग और एक डेली ट्वीट का लांचिंग धनजी स्ट्रीट के उनके शो रुम में हुआ था। “सिद्धिक गोल्ड “का बैंगल्स के “वलया” केटलोग का लांचिंग कंपनी के चेयरमैन लोकेश जैन के हाथों हुआ था।
इंडियन ज्वेलर्स वीक “के मद्देनजर निकाला गया चंदऩ एजेंसी के “डेली ट्वीट “का विमोचन चंदन एजेंसी के चेयरमैन ललित टी. जैन और अहमदाबाद से पधारें व्यापारी श्रीपाल संचेती के हाथों हुआ। जबकि सूरत गुजरात की ज्वेलर्स कंपनी “गोल्डन लिफ “के केटलोग “हेमरत्न ज्वेलर्स “के चेयरमैन संजय धनरेसां और ज्वेलरी डिजाइनर मीस अंतरा साद और राकेश जैन के वरद हाथों लोंचिंग हुआ। “श्री रत्नमंगल ज्वेल्स” नामक ज्वेलरी कंपनी के “मंगल सुत्र “के केटलोग का लोंचिंग रिद्धी जैन और श्री पाल संचेती के वरद हाथों, जब की “सुंदरम् चैन्स “के केटलोग का लोंचिंग निकूंज जैन के वरद हाथों हुआ। जब की दूसरें ज्वेलरी केटलोगों का लांचिंग पत्रकार स्पर्श देसाई, नेहा सिंह, प्रदीप जाना, शुभांगी मेडम और अनिता बलसारा के वरद हाथों हुआ था।
कार्यक्रम के प्रारंभ में चंदन एजन्सी के ललित टी. जैन ने स्वागत प्रवचन में सभी महमानों का स्वागत किया था।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार स्पर्श देसाई ने शेरो शायरी के साथ कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए थे।
आखिर में चंदन एजेंसी दूसरे डिरेकटर राकेश टी. जैन ने सभी लोगो को उपस्थित रहने पर आभार जताया था।
मुंबई में “इंडियन ज्वेलर्स वीक” के मदेनजर चंदन एजन्सी के सात केटलोग का हुआ लोंचिंग

Leave a comment
Leave a comment