नई दिल्ली:रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिन की यात्रा पर बुधवार रात फ्रांस रवाना होंगी। उनकी यह यात्रा फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन से 36 राफेल विमानों की खरीद पर उठे विवाद की पृष्ठभूमि में हो रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीतारमण अपने फ्रांसीसी समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली के साथ दोनों देशों के बीच सामरिक संबंधों को गहरा बनाने के तौर तरीकों तथा परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगी। उनकी यात्रा का समापन शनिवार को होगी। सूत्रों के अनुसार द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के तौर -तरीकों पर चर्चा के अलावा सीतारमण 58,000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत भारतीय वायुसेना को दसॉल्ट द्वारा 36 राफेल जेट विमानों की आपूर्ति की प्रगति की समीक्षा करेंगी।
राफेल पर उठे विवादों के बीच आज फ्रांस दौरे पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण
Leave a comment
Leave a comment