लखनऊ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुजरात में उत्तर भारतीयों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ मंगलवार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और गुजरात सरकारों के पुतले भी फूंके। साथ ही बनारस में ‘गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो’ के पोस्टर भी लगाए गए।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि राजधानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से जुलूस निकाला और केन्द्र एवं गुजरात सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
अवस्थी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने कुछ ही दूरी पर रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र और गुजरात सरकार के पुतले फूंके ।
उन्होंने बताया कि हरदोई, सीतापुर, गोण्डा, बस्ती, बाराबंकी, वाराणसी सहित अन्य जिलों से भी प्रदर्शन की खबरें हैं । गोरखपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध का नया तरीका अपनाया। उन्होंने दीवारों पर पोस्टर लगाये, जिन पर लिखा था कि उत्तर प्रदेश में हर भारतीय का स्वागत है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रदर्शन का आह्वान किया था। अवस्थी ने कहा कि गुजरात के घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप्पी साधे हैं जबकि उनके अपनाये गये घर उत्तर प्रदेश के बेटों का उत्पीड़न हो रहा है।
गुजरात में उत्तर भारतीय पर हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
Leave a comment
Leave a comment