ठाणे। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषदें ठाणे द्वारा आगम मनीषी प्रो मुनि श्री महेंद्र कुमार जी के सानिध्य में आगामी रविवार को महाराष्ट्र स्तरीय एक पारिवारिक कार्यशाल का आयोजन किया जा रहा है।
परिवर्तन “रिश्ता वही सोच नई” विषय को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसकी अध्यक्षता अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया करेंगे एवं महामंत्री संदीप कोठारी सहित पूरे अभातेयुप परिवार की उपस्तिथी रहेगी।
राजेश भटवेरा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ठाणे की चारो तेयुप,तेरापंथी सभा ठाणे, श्री भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट,महिला मंडल एवं सभी संगीय संस्थाएं सक्रिय है। यह जकनकारी विकास आच्छा ने दी।
ठाणे में पारिवारिक कार्यशाला की तैयारी
Leave a comment
Leave a comment