अहमदाबाद। गुजरात में तमाम राजनीतिक, प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद उत्तर भारतीयों पर हमले और पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पता चला है कि गुजराती में नाम पूछते हैं और जब जवाब हिन्दी में मिलते हैं तो तुरंत उन पर हमला कर दिया जाता है। यही नहीं, खबर मिली है कि आधार कार्ड में नाम देखकर भी गुजरात में रह रहे उत्तर भारतीयों को पीटा जा रहा है। इस बीच गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी तथा पटेल नेता हार्दिक पटेल ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है।
एक लंबे फेसबुक पोस्ट के जरिए जिग्नेश मेवानी ने लिखा है कि जिस गुजरात में भाजपा सरकार स्टेच्यू ऑफ यूनिटी खड़ा कर रही है वहीं हमारे देश की एकता और अखंडता तो तहस-नहस करने की चाहत राखनेवाले कुछ प्रांतवादी लोग यूपी-एम.पी.-बिहार के भाई बहनों पर हमला बोल रहे है। गुजरात से निकली प्रांत वाद की आग आगे फैले उसके पहले ही उसे रोक देना चाहिए। जिग्नेश का फेसबुक पोस्ट देखने के लिए यह लिंक देखा जा सकता है।
https://www.facebook.com/jignesh.mevani/posts/1970020976367403
इसी तरह हार्दिक पटेल ने भी इन हमलों की भर्त्सना की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि – गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले की में निंदा करता हूँ। अपराधी को कठोर सजा मिले, इसके लिए पूरा देश उस पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। लेकिन एक अपराधी के कारण हम पूरे प्रदेश को ग़लत नहीं ठहरा सकते। आज गुजरात में 48 IAS एवं 32 IPS उ॰प्र और बिहार से हैं। हम सब एक हैं। जय हिंद।
https://twitter.com/HardikPatel_/status/1049163568384561152
उल्लेखनीय है कि कि गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर हमले शुरू हो गए। जिसके बाद कई क्षेत्रों से यूपी-बिहार के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है। इन हमलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात सीएम से बात की और सुरक्षा का हाल-चाल लिया। दोनों का बयान है कि गुजरात सीएम ने उन्हें इस तरह की घटनाओं पर कड़े एक्शन लेने का भरोसा दिया है।