राजाराजेश्वरी नगर। 08 -11 -2020 रविवार को रात्रि 08:00 बजे से अर्हत वंदना के पश्चात अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में साध्वी श्री उज्जवलप्रभाजी आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद राजाराजेश्वरी नगर द्वारा तेरापंथ भवन, राजाराजेश्वरी नगर में दीपावली पूजन कार्यशाला का “कैसे हो दीपावली पूजन जैन संस्कार विधि से” का आयोजन किया गया। तेयुप द्वारा संचालित भजन मंडली तुलसी संगीत सुधा के सदस्य श्री गुलाब बांठिया ने विजय गीत का संगान एवं साध्वी श्री अनुप्रेक्षाजी द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित श्रावक समाज का स्वागत अध्यक्ष श्री नरेश बाँठिया ने किया।
साध्वी श्री उज्जवलप्रभाजी ने कहा कि जैन धर्म में नमस्कार महामंत्र आदि अनेक मंत्र हैं, जिन मंत्रों पर हमारी आस्था है, जिनका हम प्रतिदिन श्रद्धा से स्मरण करते हैं। इन मंत्रों का उपयोग यदि हम हमारे मांगलिक कार्यक्रमों एवं उत्सवों पर करें तो यह अति उत्तम होता है। कार्तिक अमावस्या को जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस के प्रसंग पर दीपावली मनाई जाती है। इसलिए हम इस दिन भगवान महावीर की एवं जैन मंत्रों की आराधना करें।
संस्कारक श्री दिनेश मरोठी ने दीपावली पूजन जैन संस्कार विधि से कैसे किया जाये इसका समूर्ण विधि के साथ प्रदर्शन दिखाकर प्रशिक्षण देते हुए कहा कि दीपावली पर हम जैन मंत्रों का अवश्य प्रयोग करें, जैन संस्कार विधि को हर उत्सव एवं मांगलिक कार्य में अपनाएं वैसे तो जैन संस्कार विधी द्वारा हम नए प्रतिष्ठान का उद्धघाटन, जन्मोत्सव नूतन गृह प्रवेश व दिपावली पूजन की एक नई शुरुआत तो कर चुके हैं। सपरिवार सामूहिक रुप से जैन विधी से जो भी शुभमंगल कार्य है, उसे जैन विधी से करें इसकी विस्तृत विधि-विधान के उद्धव एवं इतिहास की जानकारी दी।
इस उपलक्ष में वहां उपस्थित सम्पूर्ण श्रावक समाज को दिपावली पुजन विधी कार्ड मंगल भावना यंत्र दिया गया ताकि सपरिवार सामूहिक रुप से दिपावली पूजन कर सके। इस अवसर पर तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष श्री कमल दुगड़, मंत्री श्री विकास दुगड़, तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री मनोज डागा, मंत्री श्री विक्रम मेहर, अभातेयुप के युवा वाहिनी के प्रभारी श्री संजय बैद,अभातेयुप सदस्य श्री दिनेश मरोठी, तेयुप राजराजेश्वरी नगर के परामर्शक श्री अनिल सुराणा, प्रबुद्ध मंडल के सदस्य श्री राजेश छाजेड़, तेयुप अध्यक्ष श्री नरेश बाँठिया, उपाध्यक्ष श्री रंजीत चौपडा, मंत्री श्री धर्मेश नाहर, सहमंत्री श्री बरुन पटावरी, कोषाध्यक्ष श्री पंकज बैद, संगठन मंत्री श्री बिकास छाजेड़, निवर्तमान अध्यक्ष श्री गुलाब बाँठिया, तथा अनेक कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे | जैन संस्कार विधि के सहप्रभारी श्री विकास सिंघी ने सभी को आह्वान किया कि इस विधि को हम सभी स्वयं भी अपनाये और औरों को भी अपनाने के लिए प्रेरित करें। कार्यशाला का सफल संचालन जैन संस्कार विधि के प्रभारी श्री कौशल लोढ़ा ने किया। आभार तेयुप मंत्री श्री धर्मेश नाहर ने जताया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नाहटा ने दी।
जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला

Leave a comment
Leave a comment