मुंबई। व्हाट नेक्स्ट थीम द्वारा आयोजित वेबिनार ” इंडिपेंडेंट डायरेक्टर” – प्रोफेशनल के लिए सुनहरे अवसर “आयोजित हुआ जिसमें मुख्य प्रवक्ता सीएस, सीएमए,सीए रॉबिन बनर्जी रहे जो कैप्रहंस इंडिया लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर है जिन्हे विश्व की मल्टीनेशनल कंपनीज़ आर्सेलर मित्तल,एस्सार स्टील, थीम कुक, सुजलॉन आदि में उच्च पदों पर कार्य करने का अनुभव रहा है। जिन्हे बेस्ट सीएफओ, कॉरपोरेट लीडर अवार्ड से भी नवाजा गया है। जिन्होंने कॉरपोरेट स्कैम, फ्रॉड,टैक्सेशन,मोड़वेट पर पुस्तके भी लिखी है।जो लगातार मैगज़ीन,न्यूजपेपर्स में बिजनेस मैनेजमेंट पर लिखते रहते है जो इंडिपेंडेंस बोर्ड के मेंबर भी है उन्होंने बताया कि डायरेक्टर बनने के लिए अब टेस्ट पास कराना आवश्यक हो रहा है जो सरल है जिसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी नहीं है।
वेबिनर के मुख्य अतिथि श्री तिलकचंद एलके रहे जो पूर्व चीफ कमिश्नर ऑफ इंकम टैक्स रहे, जिन्होंने एक ही दिन में अपीलेट ऑर्डर फैक्स से रिलीज करने का रिकॉर्ड बना दिया।फाइनेंस मिनिस्ट्री से कई अवॉर्ड्स मिले। शैक्षणिक योग्यता में भी सदैव अव्वल ,मेरिट होल्डर रहे।समाज के सेवा कार्यों में निरंतर रह कर कॉरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे है।उनका सम्मान और अभिनन्दन किया गया ।उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए जो प्रेरणादायक रहे।
विशेष अतिथि में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनीज सेक्रेट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट सीएस नागेन्द्र डी राव रहे जिन्हे 15 सालों से अधिक कॉरपोरेट में फंड प्लांनिंग,कैपिटल मार्केट का अनुभव रहा ।जिन्होंने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रोल को गीता के उपदेश के साथ साझा किए और महत्ता को अच्छी तरह समझाया। बेस्ट अचीवर के लिए” विद्या विकास ” जैसे सम्मान से विभूषित किए गए। अन्य अतिथि में एलएलबी,सीए सीएस सुधाकर एस रहे जो रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लि. के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सेक्रेटेरिएट) है जो इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर के भी फैकल्टी है। जिन्होंने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स के कार्यों को विस्तार से बताया और जिम्मेदारियों,अधिकारों के बारे में विचार साझा किये। वेविनार का संचालन सह संस्थापक सीए अभिषेक शाह ने किया। वेबीनर के मॉडरेटर , जेसीएएफ नवी मुंबई- प्रेसिडेंट सीए टीसी बाफना ने सभी मेहमानों,मुख्य वक्ता का परिचय कराते हुए स्वागत किया।
अब इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के लिए टेस्ट पास करना जरूरी हो गया है जो 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा। दस वर्ष से अधिक कार्य कर रहे डायरेक्टर्स के लिए टेस्ट से छूट रहेगी। टेस्ट के विभिन्न मॉडल्स के बारे में भी जानकारी साझा की।
अंत में सीए राज मल्लिक ऑफ रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने भी अपने विचार रखे और बताया कि आने वाले समय में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की बहुत जरूरत रहेगी जो स्वतंत्र रूप से अपनी राय रख, कानून के पालन करवाने में सक्षम हो। अंत में मॉडरेटर ने सभी मेहमानों का धन्यवाद करते करते हुए वेबिनर का समापन किया।
व्हाट नेक्स्ट थीम का “इंडिपेंडेंट डायरेक्टर” “ए ऑपर्च्युनिटी फॉर प्रोफेशनल” सफल रहा

Leave a comment
Leave a comment