मुंबई:एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ सोमवार को ओटीटी प्लॉटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर रिलीज के लिए तैयार है। इस मौके पर अक्षय ने फैन्स संग इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन लिखा है। पोस्टर में अक्षय कुमार हाथ में त्रिशूल लिए, माथे पर लाल बिंदी और लाल साड़ी पहने नजर आ रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म में थर्ड जेंडर का किरदार निभाया है।
पोस्ट शेयर करते हुए अक्षय कुमार लिखते हैं, “ढेर सारा एंटरटेनमेंट, हॉरर और लाफ्टर (हंसी-मजाक) आपके दरवाजे पर आ रहा है। तो दरवाजा खोलिए और स्वागत करें लक्ष्मी का, आज शाम 7:05 बजे, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर।”
मालूम हो कि कोरोनावायरस के कारण कई फिल्में ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं। ऐसे में अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने संभाला है। साथ ही प्रोड्यूस, केप ऑफ गुड फिल्म्स, शबीना एंटरटेनमेंट और तुषार एंटरटेनमेंट हाउस ने किया है।
कहां और कब देखें फिल्म ‘लक्ष्मी’
समय- शाम 7:05 बजे
तारीख- 9 नवंबर
कहां- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
स्टारर- अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी
निर्देशक- राघव लॉरेंस